गुरुओं की पुण्य भूमि पंजाब को धर्मांतरण के अभिशाप से मुक्ति दो : विहिप



प्रेस वक्तव्य: गुरुओं की पुण्य भूमि पंजाब को धर्मांतरण के अभिशाप से मुक्ति दो : विहिप चंडीगढ़, अक्टूबर 18, 2021। विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय संयुक्त महा-मंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन ने आज कहा है कि चर्च द्वारा पंजाब में किए जा रहे अवैध धर्मांतरण के विरोध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर और अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी ने जो आवाज उठाई है विहिप उसका स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण को रोकने के इस अभियान में विहिप हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन देती है। चर्च द्वारा किया जा रहा धर्मांतरण संपूर्ण पंजाब की पावन धरती के लिए एक अभिशाप है। इसका मुंह तोड़ जवाब अवश्य दिया जाएगा। विहिप इस नापाक षड्यंत्र को पूर्ण रूप से समाप्त कर पंजाब को धर्मांतरण मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प लेती है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब का इतिहास धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष और बलिदान का इतिहास है। पूज्य गुरुओं ने धर्म की रक्षा के लिए न केवल प्रेरणा दी है अपितु, अद्भुत संघर्ष भी किए। गुरु पुत्रों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। धर्मवीर वालक हकीकत राय का बलिदान आज भी पूरे देश को प्रेरणा देता है। धर्मांतरण कराने वाले मिशनरी न केवल इन बलिदानों को अपितु गुरुओं के उपदेशों को भी अपमानित करने का दुस्साहस करते हैं। डॉ जैन ने कहा की धर्मांतरण करने के लिए ईसाई मिशनरी केवल छल कपट और लालच का उपयोग करते हैं। यदि चंगाई सभा वास्तव में लोगों को ठीक करती है तो इनके पादरी बीमार होने पर अस्पताल में क्यों भर्ती होते हैं? कई पादरी कोरोना के कारण काल के ग्रास भी बने। मदर टेरेसा तो कई महीनों तक इलाज करवा कर भी ये नहीं बचा सके। जब इनके अपनों का इलाज कोई चंगाई सभा नहीं कर सकी तो ये पंजाब की भोली-भाली जनता को क्यों बेवकूफ बनाते हैं? विहिप नेता ने मिशनरियों को चुनौती दी कि पंजाब के अस्पतालों में गंभीर रोगों से ग्रस्त हजारों मरीज भर्ती हैं। मिशनरी उन सब को ठीक करके दिखाएं। सिखों और हिंदुओं के धर्म ग्रंथों में संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए अनमोल संदेश हैं जिनको पूरी दुनिया स्वीकार करती है। कोई भी समझदार व्यक्ति सोच समझकर इन पावन ग्रंथों का प्रकाश छोड़कर कैसे जा सकता है? बाइबल को हमारे पवित्र ग्रंथों से बड़ा बता कर क्या वे सिखों और हिंदुओं के धर्म ग्रंथों की बेअदबी का महापाप नहीं करते? एक ‘पतित’ परिवार द्वारा कुछ वर्ष पूर्व एक पवित्र ग्रंथ की बेअदबी का समाचार ज्यादा पुराना नहीं हुआ है। विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री ने बताया कि आज पूरी दुनिया में चर्च बदनाम हो चुका है। पिछले दिनों फ्रांस के एक आयोग ने खोजपूर्ण लेकिन खौफनाक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें बताया गया था कि 3,30,000 से अधिक बच्चों का यौन शोषण पादरियों द्वारा किया गया। ननों के यौन शोषण के आरोपों से वेटिकन सिटी भी अछूता नहीं रहा। भारत में तो कई नन इसी कारण आत्महत्या भी कर चुकी है। जालंधर का बिशप फ्रैंको ननों के यौन शोषण का आरोपी है और केरल की अदालत में उस पर मुकदमा चल रहा है। पूरे विश्व का चर्च अपने पादरियों के पापों पर माफी मांग रहा है परंतु बिशप फ्रैंको को जमानत मिलने पर पंजाब के ईसाई समाज ने बड़ी बेशर्मी के साथ उसका स्वागत किया था। पंजाब का सिख और हिंदू समाज चर्च की इस बेशर्मी और चरित्र हीनता को बर्दाश्त नहीं कर सकता। विहिप को विश्वास है कि धर्मांतरण के विरोध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अकाल तख्त की इस पहल के बाद अब पंजाब में धर्मांतरण पर पूर्ण विराम लगेगा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 150 जत्थे निकालने के निर्णय का विहिप स्वागत करती है और आग्रह करती है कि विहिप के कार्यकर्ताओं को भी इन जत्थों में शामिल किया जाए। विहिप और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मिलकर पंजाब को धर्मांतरण के इस पाप से पूर्ण रूप से मुक्त करा सकती है। विहिप पंजाब सरकार से भी अपील करती है कि वह पंजाबी समाज की भावनाओं तथा गुरुओं की परंपराओं का सम्मान करते हुए धर्मांतरण विरोधी कानून बनाए। हम मिशनरियों को चेतावनी देते हैं कि वे धर्मांतरण की गतिविधियों को अविलंब बंद करें अन्यथा उन्हें पंजाब से अपना बोरिया बिस्तर लपेटने पर मजबूर होना पड़ेगा। बिशप फ्रैंको तथा अन्य पादरियों के पापों के लिए माफी मांग कर उन्हें बताना चाहिए कि अब मिशनरियों को सभ्य बनाने के लिए भारत का चर्च भी गंभीर है। Press Statement: Chandigarh – The holy land of the Gurus – free from the curse of conversions: VHP Chandigarh , October 18, 2021 – The Central Joint General Secretary of Vishwa Hindu Parishad Dr. Surendra Jain said here today that the VHP salutes and welcomes the voice raised by the Shiromani Gurudwara Prabandhak Committee (SGPC) President Bibi Jagir Kaur and the Akal Takht Jatthedar Giani Harpreet Singh ji against the illegal religious conversions being carried out by the Church in Punjab. He said that the VHP assures all cooperation in this campaign to stop the conversions. The conversions being carried out by the Church is a curse on the holy land of the whole of Punjab. A befitting reply will definitely be given to this. VHP takes a pledge to completely end this nefarious conspiracy and make Punjab a conversion-free state. Addressing a press conference, he said that the history of Punjab is the history of struggles and sacrifices to protect Dharma. The venerated and celebrated Gurus not only gave inspiration for the protection of Dharma but also made spirited and indomitable struggles. The ultimate sacrifices of the Guruputras for the cause of Dharma and the country cannot be forgotten. The sacrifice of the Dharmaveer youngblood Haqeeqat Rai continues to inspire the whole country even today. The proselytizing missionaries show the audacity not only to humiliate these sacrifices but also the teachings of the Gurus. Dr Jain said that Christian missionaries use only force, fraud and allurement to do horizontal religious conversions. If the Changai Sabhas (Abracadabra Healing Congregations) really do heal people, then why are their pastors hospitalized when they are sick? Many padres/chaplains/priests also lost their lives to the infection of COVID-19 pandemic. They could not save Mother Teresa even after arranging for her treatment for several months. When no Abracadabra Healing Session could cure even their loved ones, then why do they fool the innocent people of Punjab? The VHP leader challenged the missionaries that thousands of patients with serious diseases are admitted to hospitals in Punjab and the missionaries should prove their power by healing them all. The scriptures of Sikhs and Hindus have precious messages for the welfare of entire humanity, which the whole world accepts. How can any person with power of discretion and with his/her head on his/her shoulders deliberately leave the light of his/her own time-tested holy scriptures? Do the missionaries not commit the great sin of sacrilege against the scriptures of Sikhs and Hindus by saying that the Bible is superior to our holy books? The news of sacrilege of a holy book a few years ago by a 'degenerate' family is not too old. The Joint General Secretary of Vishwa Hindu Parishad said that today the church has become infamous all over the world. Recently, a French commission released an exploratory but horrifying report that revealed that more than 330,000 children were sexually abused by padres. Even the Vatican City is no exception to the allegations of sexual abuse of nuns. In India, several nuns have even committed suicide because of this. Bishop Franco of Jalandhar is accused of sexually assaulting nuns and is facing trial in a Kerala court. Churches all over the world are apologizing for the sins of their priests, but when Bishop Franco was granted bail, the Christian community of Punjab had shamelessly welcomed him with great fanfare. The Sikh and Hindu society of Punjab cannot tolerate this shamelessness and characterlessness of the Church. VHP is confident that after this initiative by the Shiromani Gurdwara Prabandhak Committee (SGPC) and the Akal Takht in protest against conversions, now there will be a complete stop on conversion in Punjab. VHP welcomes Shiromani Gurdwara Prabandhak Committee's decision to take out 150 Jatthas and urges that VHP workers should also be included in these Jatthas/batches. VHP and Gurdwara Prabandhak Committee together can make Punjab completely free from this curse of conversion. The VHP also appeals to the Punjab government to enact an anti-conversion law, respecting the sentiments of the Punjabi society and the traditions of the Gurus. We warn the missionaries to immediately stop the conversion activities or else they will be forced to pack up and leave Punjab. By apologizing for the sins of Bishop Franco and other priests, they should confess and tell the world that now the Church of India is also serious about chastising and civilizing their missionaries.