ब्रिटेन में हिंदुओं पर हमले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए विहिप ने प्रधानमंत्री लिज ट्रस को लिखी चिट्ठी



प्रेस विज्ञप्ति:
 
 
नई दिल्ली, 21 सितंबर। विश्व हिंदू परिषद ने बर्मिंघम और लंदन के लेस्टर में हिंदुओं और हिंदू पूजा स्थलों पर हुए हमलों पर गहरी चिंता जताई है। विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री लिज ट्रस को पत्र लिख कर कहा है कि इस्लामिक कट्टरपंथियों ने बड़ी संख्या में हिंदुओं, उनके पूजा स्थलों, उनके सांस्कृतिक और धार्मिक प्रतीकों को नुकसान पहुंचाया है। उपद्रवियों का यह हिंसक, घृणित और चरमपंथी कृत्य पूरी तरह से एकतरफा है। 
  
आलोक कुमार ने पत्र में लिखा है कि उपद्रवी झूठे आरोप लगा रहे हैं कि हिंदुओं ने पहले उन्हें नुकसान पहुंचाया। यदि ऐसा होता तो, अस्पतालों में भर्ती होने वाले सारे लोग हिंदू नहीं होते। मुसलमानों के घरों, संपत्तियों या धार्मिक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा होता। उन्होंने लिखा है कि हिंदुओं पर सीधा हमला किया गया है। लेस्टर में कई हिंदू पूजा स्थलों का अपमान कर उन्हें अपवित्र किया गया है। बर्मिंघम के स्मेथविक में भी एक प्रमुख हिंदू धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के पास हिंसक विरोध प्रदर्शन किया गया है।
 
विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष ने लिखा है कि हिंदुओं को उनकी विरासत, परंपराओं, संस्कृति और धार्मिक प्रतीकों को हटाने के लिए आतंकित किया जा रहा है और लेस्टर में कुछ हिंदुओं को ऐसा करने के लिए विवश भी होना पड़ा है। हिंदुओं के कई घरों और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। कई हिंदू परिवारों ने कई दिनों से अपने बच्चे  स्कूल नहीं भेजे हैं।  
 
आलोक कुमार के अनुसार हिंदू, स्वभाव से शांतिपूर्ण और कानून का पालन करने वाले लोग हैं। ब्रिटेन में हिंदुओं की आबादी 1.5 प्रतिशत है। हिंदुओं ने वहां आर्थिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक रूप से महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बहुत बड़ी संख्या में ब्रिटेन के हिंदू स्वरोजगार करते हैं और दूसरों को रोजगार प्रदान करते हैं। हिंदू समुदाय के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिवंगत प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर ने ब्रिटेन में हिंदुओं के योगदान को यह कहते हुए स्वीकारा था, "आपने हमें इस देश में परिवार के बारे में बहुत कुछ सिखाया है और हमें इसे लगातार ध्यान में रखना चाहिए। आप यूके के लिए बड़ी संपत्ति हैं।"
 
उन्होंने दावा किया है कि दुर्भाग्य से, स्थानीय पुलिस और प्रशासन ऐसी हिंसा को दबाने में ढिलाई बरत रहे हैं। लेस्टर में हिंदुओं को 4 सितंबर, 2022 से लगातार हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री लिज ट्रस से अनुरोध किया है कि हिंदुओं के जीवन, गरिमा और संपत्तियों की रक्षा के लिए तत्काल ठोस प्रयास किए जाएं। इस तरह के हिंसक और जघन्य घृणा-अपराधों में शामिल सभी लोगों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाए। ऐसे कड़े कदमों के बिना ब्रिटेन की शांति और सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचेगा।  
 
उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को आगाह किया है कि ब्रिटेन सरकार को हाल के लेस्टर दंगों को पहली बार हुई घटना के रूप में नहीं देखना चाहिए। यह हिंसा निरंतरता का हिस्सा है और घृणा, आक्रामकता और हिंसा की विचारधारा के कारण हुई है। यह हिंसा इस्लामिक कट्टरपंथ की नवीनतम कड़ी है। इस्लामिक कट्टरपंथ ने पिछले कई दशकों में ब्रिटेन और अन्य देशों को चोट पहुंचाई है। इससे पहले लंदन-मेट्रो बम विस्फोट, 2017 में लंदन ब्रिज हमला और 2019 में लंदन ब्रिज के पास छुरेबाजी की घातक आतंकी वारदात हो चुकी हैं। ये सभी हिंसक घटनाएं चरमपंथी और हिंसक विचारधारा से प्रेरित हैं। 
 
आलोक कुमार ने प्रधानमंत्री लिज ट्रस को सुझाव दिया है कि कट्टरपंथी विचारधाराओं के कारण होने वाली हिंसा और आतंकवाद से निपटने के लिए व्यापक दृष्टिकोण का विकास किया जाना चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि विहिप ने अपनी चिंता से अवगत कराने के लिए भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त से मुलाकात का समय मांगा था, किंतु अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि इसलिए यह पत्र ईमेल द्वारा भेजा जा रहा है।
 
 
 
 
Prime Minister Liz Truss
10 Downing Street,
London, SW1A 2AA
United Kingdom.
Subject: Need to urgently take suitable action against the continued violence against Hindus in Leicester and Birmingham by Islamic extremists and hoodlums.
 
Honorable Prime Minister of Liz Truss
 
Namaste!
The Vishva Hindu Parishad (World Hindu Council) is deeply concerned and alarmed at the ongoing violence in Leicester in which a large number of Hindus of Leicester, their places of worship, their cultural and religious symbols have been wantonly targeted and damaged by Islamic extremists and hoodlums. These violent, hateful, and extremist acts are entirely unidirectional, and unilateral. However, a strong but false narrative is being constructed that it is the Hindus of that area, who triggered this wanton violence, and are responsible for the same. Here are some incontrovertible facts.
1. Several Hindus have been assaulted, and some of them have also been admitted to the hospital.
2. Numerous Hindu places of worship in Leicester have been violated, and desecrated. In fact just today, violent protest has been held near a very prominent Hindu religious and cultural Centre in Smethwick in Birmingham.
3. Hindus are being terrorised to remove symbols of their heritage, traditions, culture, and religion and a few Leicester Hindus had, out of fear, to comply.
4. Many houses and properties of Hindus have been damaged. Many Hindus living in the impacted area have not sent their kids to school for several days now.
Nothing of this sort has happened to Muslims, Islamic symbols or places of worships.
Hindus, by nature, are a peaceful and law-abiding people. UK-Hindus, who constitute a miniscule 1.5% of UK’s population have contributed significantly to their adopted homeland economically, culturally, and educationally. A very large number of UK Hindus are self-employed and provide jobs to others. As an acknowledgment of our contribution to the UK, the late Prime Minister Margaret Thatcher had stated in a public event addressing Hindus, “You have taught us, in this country, so much about the family and we must continually keep it in mind. You are a great asset to the UK.”
Unfortunately, the local police and administration has been lax and irresolute in quelling such violence. Leicester Hindus have been subjected to violence and intimidation continuously since September 4, 2022.
We request that strong and immediate efforts be made to protect Hindu lives, dignity and properties. We also urge that strong punitive action be taken against all who are involved in such violent and heinous hate-crimes. Sans such strong actions, peace and social fabric of the country will get damaged. The law and order and the due protection of law to all Hindus, particularly in Leicester and Birmingham must be provided.
Finally, we request that the UK government under your strong leadership should not view the recent Leicester riots as a one-off event. These riots are a part of a continuum. They arise from an ideology of hate, aggression and violence. The riots are merely the most recent manifestation of Islamic extremism which has hurt UK (and other countries) over the last several decades. Earlier acts included the London-metro bombings, the 2017 London Bridge attack, and the deadly stabbing near London Bridge in 2019. All of these acts have been inspired by extremist and violent ideologies. Thus, may we suggest development of a comprehensive approach for handling periodic surges of violence and terrorism which are caused by extremist ideologies. We shall be willing to contribute to this goal in whatever ways you deem appropriate.
The VHP had requested the Hon’ble High Commissioner UK in India for an appointment to convey our this concern. We have not received any response till yet. Therefore, this letter is sent by email. We shall happy to meet the High Commissioner to discuss the matter towards a just resolution.
 
 
Warm Regards.
Sincerely yours,
Alok Kumar, Sr. Advocate
Central Working President, VHP