लखनऊ (Lucknow)

कानपुर हुआ राममय, संकल्प-यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

दिनाँक 24 जनवरी 2021को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के तत्वाधान में ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क, बेनाझाबर से भव्य मन्दिर निर्माण संकल्प वाहन यात्रा का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय प्रान्त प्रचारक श्रीराम जी भाईसाहब ने यात्रा प्रमुख अमीर सिंह जी और प्रकाश शर्मा जी को भगवा झण्डा देकर किया, शुभारंभ में पनकी मन्दिर के पूज्य महन्त श्री जितेंद्रदास जी महाराज, बाबा आनंदेश्वर मन्दिर के पूज्य महन्त श्री अरुण भारती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक जी, , प्रान्त सह कार्यवाह भवानी भीख जी, प्रान्त संगठन मन्त्री श्री मधुराम जी, विहिप के प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना जी,निधि समर्पण अभियान प्रमुख दीनदयाल जी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

मंदिर निर्माण संकल्प वाहन यात्रा में कानपुर महानगर के राम भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। हजारों की संख्या में दोपहिया और चार पहिया वाहनों ने यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया।
रामभक्तो का उत्साह देखते ही बनता था, सड़को पर हर तरफ भगवा ही भगवा दिख रहा था और जय श्री राम के साथ-साथ
संकल्प यात्रा को जनता जनार्दन का भी अपार समर्थन मिला, जनमानस स्वयम यात्रा में जुड़ता गया और यात्रा कई किलोमीटर लंबी हो चली, परन्तु संघ विचार परिवार और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूरी संकल्प यात्रा में व्यवस्था और अनुशासन बनाये रखा ताकि राहगीरों को कोई समस्या नही होने पाए।
संकल्प यात्रा का जगह-जगह पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, और 'अवधपूरी में फिर से मन्दिर जय जय जय श्रीराम' की धुन लोगो के भाव को व्यक्त कर रही है, कि कितनी बड़े संघर्ष के पश्चात अब अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है।

घने कोहरे और कड़कड़ाती ठण्ड में भी पूरे कानपुर के चारों जिलों से हजारों की संख्या में रामभक्त अपने अपने वाहनों के साथ सुबह से ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क में एकत्रित होने लगे तथा संकल्प यात्रा अपने तय समय पर प्रारंभ हुई। यात्रा में दिखा अनुशासन
लगभग इक्यावन किलोमीटर की यात्रा के पश्चात भी कार्यकर्ताओ के उल्लास में कोई कमी नही आई आज कानपुर भी इस ऐतिहासिक क्षण का प्रत्यक्षदर्शी बना, कि इतना बड़ा आयोजन बिना किसी को कोई असुविधा पहुंचाए सम्पन्न हुआ।
संकल्प यात्रा की व्यवस्था में बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा जी रहे
संकल्प यात्रा में विभाग प्रचारक मनोज जी,यात्रा प्रमुख अमीर सिंह जी,बौद्धिक प्रमुख गौरांग जी, शारीरिक प्रमुख ओमकार जी, प्रान्त सुरक्षा प्रमुख आशीष गुप्ता जी,विभाग कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख डॉ विवेक सिंह, अमित पांडेय जी,विहिप के जिलाध्यक्ष पी एन बाजपेयी जी (उत्तर),पंकज शुक्ला जी(दक्षिण), हेमन्त सेंगर जी(पूरब), गणेश शर्मा जी(पश्चिम), चारों जिले के जिला प्रचारक धनंजय जी,प्रवीण जी, सन्तोष जी, अमित जी एवं चारों जिलों के कार्यवाह शम्भू जी, अंकुर जी, मुन्ना राय जी, वीरेंद्र जी । बजरंग दल के जिला संयोजक नरेश तोमर जी, दिलीप जी, अमरनाथ जी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे।
संकल्प यात्रा में कानपुर की मेयर श्रीमती प्रमिला पांडेय जी, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना जी, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले जी,शिक्षक एमएलसी अरुण पाठक जी, विधायक महेश त्रिवेदी जी, विधायक अभिजीत साँगा जी
भाजपा कानपुर अध्यक्ष सुनील बजाज जी और बीना आर्या जी भी रहे।
ओमेन्द्र अवस्थी
श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान प्रचार-प्रसार प्रमुख(कानपुर प्रान्त)
9451236454

सामाजिक समरसता की प्रतिमूर्ति थे प्रभु श्रीराम - विहिप
• कानपुर - 25 जनवरी 2021 •
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के मार्गदर्शन में चल रहें श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण एवं सम्पर्क अभियान हेतु विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण समिति के पदाधिकारियों ने हिन्दू समाज के अंग सिख समुदाय के बन्धुओं से निधि समर्पण अभियान हेतु लालबंगला में विहिप के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री राजीव महाना जी व विहिप सह प्रान्तीय मन्त्री एवं निधि समर्पण अभियान के प्रान्तीय प्रमुख श्री दीनदयाल गौड़ ने श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण अभियान हेतु हिन्दू समाज में सामाजिक समरसता का भाव जागृत हो, हिन्दू समाज में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो इसलिए सोनकर समाज के ऐसे नवयुवकों से जिनमें से कोई सब्जी का ठेला लगाता है कोई फल का ठेला लगाता है कोई ई रिक्शा चलाता है या अन्य किसी भी प्रकार का कार्य करता है श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण अभियान से जुड़ने के लिए आग्रह किया। सोनकर समाज के नव युवकों ने संकल्प लिया कि हम यथासम्भव मन्दिर निर्माण में सहयोग करेंगे और अपनी बस्तियों में प्रत्येक परिवार को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में निधि समर्पण करने के लिए कहेंगे। कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम हमारे भी आराध्य हैं, प्रभु श्रीराम के मन्दिर निर्माण में सहयोग के लिए हम सब गिलहरी की भूमिका में रहेंगे।

बैठक में विनोद सोनकर, सुनील सोनकर, श्रीकान्त सोनकर, सुरज सोनकर, विकास सोनकर,‌ गौतम सोनकर, विशाल सोनकर, शिवम सोनकर व विहिप के कानपुर पूर्व जिला अध्यक्ष श्री हेमन्त सेंगर, जिला संयोजक अमरनाथ, जिला सम्पर्क प्रमुख राकेश गुप्ता, आकाश यादव आदि थे।

विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति द्वारा निकाली गई श्री राम चेतना यात्रा

जैसा की आप सभी को ज्ञात है कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण प्रारंभ हो गया है जोकि राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास ट्रस्ट के द्वारा करवाया जा रहा है और साथ ही पूरे भारतवर्ष में राम चेतना यात्रा निकाली जा रही हैं इसी क्रम में आज इटावा जिले में विश्व हिंदू परिषद की इकाई मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के नेतृत्व में महिलाओं की विशाल जन चेतना यात्रा निकाली गई इस यात्रा की संयोजिका मातृशक्ति की प्रांत संयोजिका डॉक्टर सीमा जादौन रही

यह यात्रा शहर के मध्य स्थित जीआईसी मैदान से प्रारंभ होकर शास्त्री चौराहे नौरंगाबाद चौराहा तिकोनिया होते हुए टैक्सी मंदिर पर समाप्त हुई विश्व हिंदू परिषद के कानपुर प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री मधुराम जी आर एस एस के विभाग कार्यवां प्रदीप भदोरिया विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मठ मंदिर प्रमुख अवधेश भदोरिया व जिले के जिला कार्यवां अखिलेश भदोरिया ने यात्रा को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया इस यात्रा में केवल इटावा नगर ही नहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की भी महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही
इस यात्रा के मार्ग में जगह-जगह हिंदू समाज के लोग इकट्ठे होकर यात्रा पर पुष्प वर्षा कर के महिलाओं का उत्साहवर्धन किया यात्रा का समापन शहर के प्रसिद्ध टैक्सी मंदिर पर किया गया जहां पर प्रांत संगठन मंत्री मधुराम जी ने उद्बोधन कर यात्रा में सम्मिलित हुए महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि 500 सालों के अथक संघर्ष के बाद आज यह अवसर आया है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो गया है हमारी पीढ़ी बहुत भाग्यशाली है जो इस राम मंदिर निर्माण को अपनी आंखों से देख रही है मातृशक्ति की व इस अभियान की संयोजिका डॉक्टर सीमा जादौन ने यात्रा में दूर-दूर से आई हुई माता मां बहनों का आभार प्रकट किया
इस यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के अभियान प्रमुख विनय जिला मंत्री विवेक दीक्षित बजरंग दल के विभाग संयोजक हैप्पी ठाकुर जिला संयोजक अनुराग भदौरिया सह संयोजक सोनू यादव नगर संयोजक रोशन वर्मा आदि यात्रा को सुचारू रूप से चलाने की व्यवस्था में अपना योगदान दिया
यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विनोद चंद्र पांडे राष्ट्रीय सेविका समिति की शारदा पांडे विद्यार्थी परिषद की जिला प्रमुख पदमा त्रिपाठी नगर कारवां सर्वजीत भदौरिया व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे