पद्मश्री डॉ. आरएन सिंह बने विहिप के नए अध्यक्ष
July 16, 2021फरीदाबाद। 16 जुलाई 2021। विश्व हिंदू परिषद की केन्द्रीय प्रबंध समिति व प्रन्यासी मण्डल की दो दिवसीय बैठक शनिवार से हरियाणा के फरीदाबाद में प्रारंभ हो रही है। देश भर के लगभग 275 विहिप पदाधिकारियों के बैठक में भाग लेने की संभावना है। संगठन के भारत के बाहर की शाखाओं के प्रतिनिधि भी इस बैठक में भाग लेंगे। बैठक की कार्यसूची पर प्रकाश डालते हुए विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री श्री मिलिंद परांडे ने कहा कि मतांतरण के विरुद्ध केंद्रीय कानून, मठ-मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, बंगाल में हुई हिंसा तथा कोरोना की तीसरी लहर की पूर्व तैयारी के अतिरिक्त संगठन के षष्टि-पूर्ति वर्ष व संगठन विस्तार के विषय में व्यापक चर्चा होने की आशा है। इसमें विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव भी होना है।
बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश श्री विष्णु सदाशिव कोकजे, कार्याध्यक्ष सीनियर एडवोकेट श्री आलोक कुमार व कार्याध्यक्ष (विदेश) श्री अशोक राव चौगुले, उपाध्यक्ष श्री गंगराजू, श्री ओम प्रकाश सिंहल, डॉ आर एन सिंह व श्री हुक्म चंद सांवला तथा कोषाध्यक्ष श्री रमेश गुप्ता सहित सभी केन्द्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारी कोविड नियमों का पालन करते हुए हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 43 स्थित मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रह सकेंगे तथा देश-विदेश के शेष पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। यह बैठक हर छः मास में बुलाई जाती है।