सेवा विभाग के सेवाव्रती कार्यकर्ताओं का अभ्यास वर्ग सम्पन्न | Abhyasvarga for SEWAVRATEES of SEWA VIBHAG completed
Jan. 4, 2025सेवा विभाग के सेवाव्रती कार्यकर्ताओं का अभ्यास वर्ग सम्पन्न
विश्व हिन्दू परिषद के सेवा विभाग में कार्यरत पूर्णकालिक सेवाव्रती कार्यकर्ताओं का एक अभ्यास वर्ग दिनांक 26 से 29 दिसम्बर, 2024 को श्री स्वामीनारायण मन्दिर, वड़ताल, गुजरात के पावन परिसर में सम्पन्न हुआ।
अभ्यास वर्ग के उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय सह संगठन महामन्त्री माननीय विनायक राव देशपांडे जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ तथा समापन समारोह में केन्द्रीय महामन्त्री माननीय बजरंग लाल जी बागड़ा ने सहभागी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। उद्घाटन एवं समापन समारोह में ही क्रमशः वड़ताल धाम के पूज्य सह कोठारी स्वामी एवं प्रमुख कोठारी स्वामी, इन दोनों पूज्य सन्तों ने भी आशीर्वाद प्रदान किया।
इस चार दिवसीय अभ्यास वर्ग में सेवा विभाग में कार्यरत पूर्णकालीन सेवाव्रती कार्यकर्ता, जिनमें मुख्यतः देशभर में सेवा विभाग के अन्तर्गत संचालित छात्रावासों, बाल कल्याण आश्रमों तथा विद्यालयों में प्रमुख बहनों, भाइयों की भूमिका है, ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
वर्ग में 22 प्रान्तों के 132 कार्यकर्तागण सहभागी हुए जिनमें छात्रावास प्रमुख भाई, बहन 95 (72+23) तथा 37 वानप्रस्थी, अन्य कार्यकर्तागण थे।
वड़ताल धाम के धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुए इस अभ्यास वर्ग में कर्णावती क्षेत्र के कार्यकर्तागण के अथक परिश्रम से नियोजित व्यवस्थित प्रबन्ध व्यवस्थाओं एवं विविध सत्रों के विषय-प्रतिपादन एवं वार्तालाप की प्रेरक अनुभूतियाँ लेकर सेवाव्रती कार्यकर्तागण अपने अपने कार्यक्षेत्रों को लौटे हैं।
Abhyasvarga for SEWAVRATEES of SEWA VIBHAG completed
A training camp for SEWAVRATEES (full-time KARYAKARTAS working in the Sewa Vibhag of Vishwa Hindu Parishad was held from 26 to 29 December, 2024 in the holy premises of Shri Swaminarayan Mandir, Vadtal, Gujarat.
The Central Joint Organization General Secretary Ma. Vinayak Rao Deshpande Ji guided the participating KARYAKARTAS in the inaugural ceremony of the VARGA and the Central General Secretary Ma. Bajrang Lal Ji Bagda addressed the participating KARYAKARTAS in the closing ceremony. Both these revered saints, Pujya Sah Kothari Swami and Pramukh Kothari Swami of Vadtal Dham respectively, also gave their blessings in the inaugural and closing ceremonies.
In this four-day VARGA, full-time service-oriented workers working in the SEWA VIBHAG, who mainly play the role of major sisters and brothers in the HOSTLES, BAL KALYAN ASHRAMS and SCHOOLS run under the SEWA VIBHAG across the country, received training.
132 KARYAKARTAS from 22 prants participated in the Varga, which included 95 hostel superintendent brothers and sisters (72+23) and 37 Vanprasthi, other KARYAKARTAS.
In this Varga held in the religious atmosphere of Vadtal Dham, the service-oriented KARYAKARTAS returned to their respective work areas with the inspirational experiences of the systematic management arrangements and the presentation and discussion of the topics of various sessions, planned due to the tireless efforts of the KARYAKARTAS of Karnavati kshetra.