काशी मामले पर विहिप द्वारा जन-आन्दोलन की खबरें भ्रामक, न्यायालय के निर्णय द्वारा मिलेगी सफलता: आलोक कुमार



प्रेस वक्तव्य:

नई दिल्ली। जुलाई 28, 2023। विश्व हिन्दू परिषद का ध्यान सोशल मीडिया में चल रही एक खबर पर गया है जिसमें यह कहा जा रहा है कि "विश्व हिंदू परिषद व अन्य दूसरे संगठन अब पूरे देशभर में एक जनजागृति अभियान चलाएंगे व इसके तहत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रस्तावित मॉडल को लेकर पूरे देश में घूमेंगे और हिंदुओं को इस मामले को लेकर जागृत करेंगे तथा विहिप श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन की तर्ज पर इस अभियान को चलाएगी।"
विहिप के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आलोक कुमार ने कहा है कि काशी विश्वनाथ का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। हम समझते हैं कि हमारा पक्ष न्याय-संगत है। हमें पूर्ण विश्वास है कि न्यायालय द्वारा इस मामले में हमें सफलता अवश्य मिलेगी। अतः विहिप ने देशभर में इस विषय पर किसी प्रकार की जनजागृति के अभियान या जन-आंदोलन का निर्णय नहीं लिया है, ऐसी खबरें निराधार है।
 

Press Statement:

‘Social media news that VHP to initiate movement on Kashi’, is misleading: we will succeed through court verdict: Alok Kumar

New Delhi. July 28, 2023. Vishwa Hindu Parishad has seen on social media that "Vishwa Hindu Parishad and other organizations will now organise a public awareness campaign across the country with a model of Shri Kashi Vishwanath Temple across the country and awaken Hindus about this matter and VHP will run this campaign on the lines of Shri Ram Janmabhoomi movement."
Central Working President of VHP and Senior Advocate Shri Alok Kumar today said that the case of Kashi Vishwanath is pending before the court. We have a just and good case. We have full confidence that we will get success in this matter through the Court verdict.
Therefore, VHP has not decided to start any kind of public awareness campaign or mass movement on this subject.