VHP President congratulates Trump for his historic victory in America | अमेरिका में ट्रंप की जीत पर विहिप अध्यक्ष ने दी बधाई
Press Statement:
VHP President congratulates Trump for his historic victory in America
New Delhi. November 6, 2024. Congratulating Shri. Donald Trump on his victory in the US elections, International President of Vishwa Hindu Parishad, Shri. Alok Kumar has today said that Shri Trump had talked about the security of Hindu society and assured that under his leadership, there will be no attacks on Hindu society anywhere.
We hope that under his leadership, Indo-US relations will further strengthen with our shared heritage and values of democracy, dignity of the individuals, and rule of law. Both the countries will go ahead for global peace and prosperity.
We congratulate and extend him our best wishes for his historic victory.
Released by…
Vinod Bansal
National Spokesperson
Vishva Hindu Parishad
प्रेस वक्तव्य:
अमेरिका में ट्रंप की जीत पर विहिप अध्यक्ष ने दी बधाई
नई दिल्ली। नवम्बर 6, 2024।अमेरिकी चुनावों में श्री डोनाल्ड ट्रंप की विजय पर उनको बधाई देते हुए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने आज कहा है कि उन्होंने हिंदू समाज की सुरक्षा की बात कही थी और आश्वासन दिया था कि उनके नेतृत्व में हिंदू समाज पर कहीं हमले नहीं होंगे।
हमें आशा है कि उनके नेतृत्व में भारत अमेरिकी संबंध और मजबूत होकर के दोनों देशों की सांझी विरासत यानि लोकतंत्र, व्यक्ति की गरिमा, कानून का राज और धार्मिक स्वतंत्रता को और बल मिलेगा। विश्व शांति और प्रगति में भारत और अमेरिका और अधिक गति के साथ आगे बढ़ेंगे।
उनकी इस अभूतपूर्व विजय के लिए बधाई व शुभ कामनाएं।
जारी कर्ता:
विनोद बंसल
राष्ट्रीय प्रवक्ता
विश्व हिंदू परिषद
Video Statement : https://youtu.be/VaC_p_ifgUU