केन्द्रीय प्रबंध समिति की द्विदिवसीय बैठक में होगा हिन्दू समाज के समक्ष चुनौतियों पर मंथन | Two-Day Meeting of Central Governing council to Deliberate on Challenges Faced by Hindu Society
प्रेस वक्तव्य (Hindi & english):
केन्द्रीय प्रबंध समिति की द्विदिवसीय बैठक में होगा हिन्दू समाज के समक्ष चुनौतियों पर मंथन
जलगांव। जुलाई 18,2025। विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की दो दिवसीय बैठक 19 और 20 जुलाई 2025 को जलगांव में संपन्न होगी । इस बैठक में परिषद के केंद्रीय पदाधिकारी, क्षेत्र तथा देशभर के सभी प्रांतों से कार्यकर्ता भाग लेंगे। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री श्री बजरंग बागड़ा ने आज कहा कि बैठक में हिंदू समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों पर गहन विमर्श के साथ आगामी अभियानों की रूपरेखा तय की जाएगी ।
श्री बागड़ा ने स्पष्ट किया है कि हिंदू समाज की अस्मिता को बचाने के लिए *अवैध धर्मांतरण* रोकने का हमारा अभियान निरंतर जारी है । बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी इस दिशा में देशभर में व्यापक जन-जागरण कर रहे हैं । गोरक्षा और कन्या सुरक्षा परिषद की प्राथमिकताओं में पहले से ही है।
नशा मुक्ति अभियान : युवाओं में तेजी से बढ़ती नशे की प्रवृत्ति गंभीर चिंता का विषय है। बैठक में इस चुनौती से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान की योजना तय होगी। इस विशेष अभियान को विहिप के युवा संगठन बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी प्रमुख रूप से आगे बढ़ाएँगे । इसके अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालयों और समाज के विभिन्न वर्गों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि युवाओं में नशा मुक्ति अभियानों को प्रभावी बनाने के लिए समाज के विभिन्न संगठनों, समूहों और शासन के साथ समन्वय कैसे बढ़ाया जाए ।
आज भी देश के अधिकांश बड़े मंदिरों पर सरकार का नियंत्रण है । परिषद का मानना है कि मंदिरों का प्रबंधन हिन्दू ही करें और उनका धन केवल हिंदू समाज के हित में ही व्यय होना चाहिए। बैठक में इस विषय पर ठोस रणनीति बनेगी। आवश्यकता होने पर मुख्यमंत्रियों एवं विधायकों से संवाद, जनजागरण अभियान, सम्मेलन और जनसभाएँ आयोजित की जाएंगी ।
Two-Day Meeting of Central Governing council to Deliberate on Challenges Faced by Hindu Society
Jalgaon, July 18, 2025. The Central Governing council meeting of Vishva Hindu Parishad will hold a two-day meeting on July 19-20, 2025, in Jalgaon. The meeting will be attended by central office bearers, regional and provincial leaders from across the country.
The secretary general, VHP Shri Bajrang Bagra, today said that the meeting will engage in in-depth discussions on challenges faced by Hindu society and finalize plans for upcoming campaigns. Shri Bagra clarified that the organisation's campaign to stop _illegal conversions_ continues unabated to protect Hindu identity. Bajrang Dal and Durga Vahini are conducting widespread awareness programs nationwide.
Cow protection and women security are already in priorities for us. Anti-Narcotics Campaign : The rapidly increasing use of narcotics among youth is a serious concern. The meeting will finalize plans for a nationwide anti-narcotics campaign, led by Bajrang Dal and Durga Vahini. Awareness programs will be organized in schools, colleges, and various sections of society.
The meeting will also discuss ways to enhance coordination with different social organizations, groups, and government to make the anti-narcotics campaign effective. The council believes that Hindu temples should be managed by Hindus, and their funds should be utilized solely for the benefit of Hindu society. A concrete strategy will be formulated on this issue, including dialogues with Chief Ministers and legislators, awareness campaigns, conferences, and public meetings if needed.