हिंदू अस्मिता की पुकार: मंदिर स्वराज एवं जनसंख्या असंतुलन पर चलाएंगे राष्ट्रव्यापी अभियान: मिलिंद परांडे



प्रेस वक्तव्य:

हिंदू अस्मिता की पुकार: मंदिर स्वराज एवं जनसंख्या असंतुलन पर चलाएंगे राष्ट्रव्यापी अभियान: मिलिंद परांडे

12 जून 2025, गुरुवार, झांसी।

विश्व हिन्दू परिषद् के केन्द्रीय संगठन महामंत्री मा मिलिंद परांडे जी ने आज सर्किट हाउस में पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतवर्ष में हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने के उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद् ने देशव्यापी जनजागरण अभियान आरंभ किया है। इस ऐतिहासिक अभियान की शुरुआत आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा नगर में एक विशाल सभा एवं संत-समागम के माध्यम से हुई, जिसमें देशभर के संत-महात्मा, धर्माचार्य, मंदिर ट्रस्टी, वैदिक विद्वान तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंदिर केवल पूजा स्थल नहीं, अपितु हिंदू समाज की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक चेतना के केंद्र हैं। मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण धार्मिक स्वतंत्रता, न्याय और समानता के सिद्धांतों के विरुद्ध है।

आगे उन्होंने कहा कि जब चर्च, मस्जिद पर राज्य का नियंत्रण नहीं है, तो केवल हिंदू मंदिरों के साथ भेदभाव क्यों?

यह अभियान केवल एक संगठन का नहीं, अपितु सम्पूर्ण हिंदू समाज की चेतना का प्रतीक है।

विश्व हिंदू परिषद् भारत भर के धर्म प्रेमी नागरिकों से आह्वान करती है कि वे इस अभियान से जुड़ें और अपने मंदिरों को पुनः स्वाधीन करने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

जनसंख्या असंतुलन:

मा मिलिंद जी ने कहा कि भारत की हिन्दू जनसंख्या की संरचना में हो रहा धार्मिक असंतुलन अब राष्ट्र की सांस्कृतिक, सामाजिक और सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक गहरी चिंता का विषय बन गया है। इस असंतुलन के पीछे कई योजनाबद्ध कारण कार्य कर रहे हैं, जिनमें विशेष रूप से धार्मिक मतांतरण, लव जिहाद, बांग्लादेश और म्यांमार से हो रही मुस्लिम घुसपैठ, और हिंदू समाज में घटती जन्मदर शामिल हैं।

हिन्दू जनसंख्या असंतुलन के प्रमुख कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि,

सुनियोजित रूप से आर्थिक प्रलोभन, छल कपट या दबाव के माध्यम से मिशनरियों द्वारा हो रहे धर्मांतरण ने कई क्षेत्रों में स्थानीय हिंदू जनसंख्या को कम किया है।

एक सुनियोजित रणनीति के तहत मुस्लिमों के एक वर्ग द्वारा हिंदू युवतियों को फँसाकर उनका मतांतरण कराया जा रहा है, जो केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सांस्कृतिक हमला है। सीमावर्ती राज्यों जैसे असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में रोहिंग्या मुस्लिम घुसपैठियों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ रही है।

शिक्षा और आर्थिक दृष्टिकोण से जागरूक हिंदू समाज में परिवार सीमित रखने की प्रवृत्ति है, परंतु बाकी वर्गों में इस पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे असंतुलन और तेज़ होता जा रहा है।हाल ही में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) की रिपोर्ट ने भारत में जनसंख्या वितरण की गहराई से समीक्षा प्रस्तुत की है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ वर्गों में जन्मदर जहाँ स्थिर या बढ़ती हुई है, वहीं हिंदू समाज में यह दर घट रही है।

भारत के स्थायित्व, संस्कृति और एकता की रक्षा की आवश्यकता है कि सभी राष्ट्रप्रेमी नागरिकों, संतों, सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों से अपील है कि वे इन विषयों पर जनजागरण में सहभागी बनें।

पत्रकार वार्ता में विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री मा गजेन्द्र जी, प्रान्त उपाध्यक्ष मा विनोद अग्रवाल जी, प्रान्त मंत्री श्री राजू पोरवाल जी, प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख ओमेन्द्र अवस्थी भी उपस्थित रहे।

May be an image of ‎5 people and ‎text that says "‎जय श्री राम रिद्व सिसिवद्षद हिन्दू वरिष ואיה रकति रदારરી विश्व हिन्दू परिषद प्रेस वार्ता झाँसी महानगर कानपुर प्रान्त আয় 陽 12 SIATE 已0 aLoN NOTV ትር 4 ANII Arool KANS ndia‎"‎‎

 

Press Statement:

Call of Sanatani Identity: Will run nationwide campaign on Mandir Swaraj and Population Imbalance: Milind Parande

Jhansi, June 12Thu, 2025 - Resp. Milind Parande, Central Organizing General Secretary of Vishva Hindu Parishad, while interacting with the media at the Circuit House here today, said that Vishva Hindu Parishad has started a nationwide public awareness campaign with the aim of liberating Hindu temples from government control in Bharat. This historic campaign was started through a huge gathering and Sant-Samagam in Vijayawada, Andhra Pradesh, in which Sant-Mahatmas, Dharmic leaders, trustees of temples, Vedic scholars and social workers from all over the country were present. Temples are not only places of worship but also catalysts of knowledge cultivation, spirituo-cultural consciousness and socio-economic development of Hindu society. Government control over temples is against the principles of Dharmic liberty, justice and equality.

He further said that when the state does not have control over churches and mosques, then why discrimination only against Hindu temples?

This campaign represents not just an organization but the consciousness of the entire Hindu society.

Vishva Hindu Parishad calls upon the Sanatan Dharma-Premi citizens all across Bharat to put their heads and hands together to this campaign to play an active role in the liberation of their ‘sacred’ temples again from ‘secular’control.

*Population Imbalance:*

Resp. Parande Ji said that the demographic structure of the national society of Bharat (i.e., the Hindu society) has become imbalanced to a point which has now become a matter of grave concern in the contexts of national security, national prosperity, national honour, national unity, territorial integrity and existence of the constitutional system in Bharat. There are various agenda-led conspiracies at work overtime behind this imbalance, especially horizontal religious conversions, love jihad, land jihad, Muslim infiltrations from Bangladesh and Myanmar, and declining birth rate in the Hindu society!

Explaining the main reasons for the Hindu population imbalance, he said that,

(i) Conversions by X’ían missionaries through force, fraud and allurement in a planned manner have reduced the local Hindu population in many areas;

(ii) Under a well-planned Ghazwa-e-Hind Jihadi strategy, a section of Muslims is trapping Hindu girls and converting them, which is not just a personal violence but a cultural violence and aggression. The number of Rohingya Muslim infiltrators is increasing alarmingly in border states like Assam, West Bengal, Tripura and now in states like Delhi, Uttar Pradesh, Rajasthan;

(iii) Educationally and economically advanced Hindu society has a tendency to keep families small, but there is no control over this in other sections, due to which the imbalance is increasing further. Recently, a report of the United Nations Population Fund (UNPF) has presented an in-depth review of the population distribution in India. According to the report, while the birth rate is stable or increasing in some sections, this rate is decreasing in the Hindu society.

There is a need to protect the stability, Sanatani culture, unity and integrity and the Constitution of Bharat, and an appeal is made to all the nationalist, patriotic citizens, saints, social organizations and intellectuals to participate in public awareness on these subjects.

VHP's Kshetriya Sangathan Mantri Resp. Gajendra Ji, Prant vice-president Resp. Vinod Agarwal Ji, state secretary Shri Raju Porwal Ji, state publicity chief Omendra Awasthi were also present in the press conference.