जिहादियों के द्वारा रचे जा रहे नित नए षड्यंत्रों पर मुस्लिम संस्थाओं व सेक्युलर ब्रिगेड की चुप्पी खतरनाक: विजय शंकर तिवारी



प्रेस वक्तव्य:

जिहादियों के द्वारा रचे जा रहे नित नए षड्यंत्रों पर मुस्लिम संस्थाओं व सेक्युलर ब्रिगेड की चुप्पी खतरनाक: विजय शंकर तिवारी

नई दिल्ली। मई 2, 2024। विश्व हिंदू परिषद ने जिहाद के नए-नए प्रकार और जिहादियों के नित नए षडयंत्रों पर सेकुलर ब्रिगेड और मुस्लिम संस्थाओं की चुप्पी को देश के लिए खतरनाक बताया है। परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता व अखिल भारतीय प्रचार प्रसार प्रमुख श्री विजय शंकर तिवारी ने आज कहा है कि वोट जिहाद के नाम पर वोट माँगना लोकतंत्र के लिए ख़तरे का संकेत हैं।इस्लामिक नारों के साथ जिहादियों द्वारा देश की राजधानी के शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों को आतंकित करने हेतु बम विस्फोट की धमकी वाला 178 स्कूलों को मेल किया गया था जिससे पूरे दिन न सिर्फ राजधानी दिल्ली को वल्कि सम्पूर्ण देश को स्तब्ध कर दिया है। हजारों बच्चे और उनके अभिभावक, विद्यालयों के अध्यापक, कर्मचारी तथा पुलिस प्रशासन व शासन भी पूरे दिन एक गंभीर ट्रॉमा का शिकार हुए। इस धमकी वाले मेल की भाषा को अगर देखें तो स्पष्ट होता है की अल्लाह के नाम पर जिस तरह का जिहाद करने की बात कही गई वह इस्लाम के नाम पर मानवीय जीवन मूल्यों की हत्या से बढ़कर है। गंभीर बात यह भी है कि इन दोनों घटनाओं के ऊपर किसी भी मुस्लिम संस्था या सेकुलर ब्रिगेड के किसी नेता द्वारा निंदा के दो शब्द तक नहीं निकले। जो कि एक सभ्य समाज के लिए एक खतरनाक बात है।

श्री तिवारी ने पिछले कुछ दिनों में जिहादियों द्वारा की गईं अनेक नृशंस हत्याओं का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हमारी शोभायात्राओं को तो रोक दिया जाता है, हिंदू महिला के साथ बर्बरता होती है, उदयपुर के कन्हैया की गला काट कर हत्या की जाती है, हाल ही में मुंबई में एक बहन की हत्या हो या फिर कर्नाटक में कांग्रेसी नेता की बेटी नेहा की नृशंस हत्या हो, इन सब घटनाओं से लगातार उनका पाशविक चेहरा सामने आ रहा है। हमास के अत्याचार और बर्बरता की कहानी भी सब ने सुनी है लेकिन, उस पर आज तक किसी मुस्लिम उलेमा या उनकी संस्था द्वारा कोई निंदा के दो शब्द क्यों नहीं निकले।

उन्होंने कहा कि बात सिर्फ़ कांग्रेस-सपा के द्वारा संयुक्त रूप से वोट जिहाद की ही नहीं अपितु, कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री के साथ उनके अनेक साथी वरिष्ठ वकीलों द्वारा आतंकवादियों व देश द्रोहियों के केस कोर्ट में लड़ने वालों की भी एक लंबी श्रृंखला है। वोट जिहाद का नारा भी एक सभ्य समाज के लिए व लोकतंत्र के लिए एक बड़े खतरे का संकेत देता है।

विश्व हिंदू परिषद सभी प्रकार के हिंसा व आतंक फैलाने से जुड़ी जिहादी घटनाओंकी घोर निंदा करते हुए भारतीय समाज से आह्वान करती है कि वह ऐसे देशद्रोही व जिहादियों के झांसे में ना आए और ना ही उनके किसी प्रकार के दबाव को स्वीकार करें। देश का चुनाव आयोग लोकतंत्र के इस महापर्व के सफल आयोजन के लिए जुटा ही है, हिंदू समाज को भी इन लोगों के घृणित षड्यंत्रों को बेनकाब करते हुए हिंदू हित में शत प्रतिशत मतदान की ओर बढ़ाना होगा।


Press Statement:

Deafening silence of Muslim organizations and pseudo-secular brigades on the ever new conspiracies being hatched by Jihadis is dangerous: Vijay Shankar Tiwari

New Delhi, May 2, 2024 – Vishva Hindu Parishad has described the deafening silence of pseudo-secular brigades and Muslim organizations on the ever new sorts of Jihad and the conspiracies of Jihadis as dangerous for the country. VHP’s national spokesperson and All Bharatiya Prachar Pramukh Shri Vijay Shankar Tiwari today said that asking for votes in the name of “Vote Jihad” is a sign of danger to democracy. Yesterday, the Jihadis tried to terrorize and harass the teachers, children & parents of the schools of the national capital with Islamic war cries and bombardment threats through an email that they sent to 178 schools! It shocked not only the capital Delhi but the entire country throughout the day. Thousands of children and their parents, teachers, employees, police, administration and government also became victims of severe trauma throughout the day. If we look at the language of this threatening email, it becomes clear that the kind of Jihad talked about in the name of Allah is more than killing humanity in the name of Islam. The serious thing is that not even a word of condemnation was uttered by any leader of any Muslim organization or the elements of the pseudo-secular eco-system on these two incidents of calls for “Vote Jihad” and “Bombardment" of the Temples of Learning. This is very much a brutal, noxious and deadly thing for any civilized society!

Referring to several brutal murders committed by Jihadis in the recent past, Shri Tiwari also said that our religious processions were stopped at Jahangirpuri, Delhi, Hindu women were brutalized, and the throat of Udaipur's Kanhaiya was slit. Murders were committed, be it the recent murder of a women in Mumbai or the brutal murder of Neha, the daughter of a Congress leader in Karnataka. All these incidents are continuously exposing their brutal mindset. Everyone has heard the story of the atrocities and barbarity of Hamas, but till date no word of condemnation has been uttered by any Muslim cleric or organization!

He said that it is not only a matter of “Vote-Jihad” being jointly announced by the Congress & the Samajwadi Party (SP) leaders, but also there is a long chain of such forces including the tall Congress leader and former Union Law Minister along with many of his fellow senior lawyers who have been fighting for the terrorists and traitors in the courts of law since years! The war cry of “Vote-Jihad” sounds a big threat to a civilized society and democracy.

Vishva Hindu Parishad strongly condemns all forms of Jihadi incidents that destroys humanity by spread of violence and terrorism and calls upon the Bharatiya society neither to fall into the trap of such traitors and Jihadis nor accept any kind of pressure from them! The Election Commission of the country is busy successfully organizing the national elections – this great festival of democracy – and the national society of Bharat – the Hindu society – will also have to expose and defuse the heinous conspiracies of the Ghazwa-e-Hind Jihadists and make an unfailing move towards 100% voting in the interest of Maa Bhaarati and Her devoted children!

 

Video URL : https://www.facebook.com/share/v/1GHhpKodsw/

Issued By
विनोद बंसल राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व हिंदू परिषद