मंदिरों के सरकारी चंगुल से मुक्ति व धर्मांतरण पर रोक का संकल्प स्वागत योग्य: विहिप



प्रेस वक्तव्य: नई दिल्ली। अप्रैल 1, 2021। विश्व हिन्दू परिषद ने मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण तथा अवैध धर्मांतरण से मुक्ति के भारतीय जनता पार्टी के तमिलनाडू चुनाव संकल्प पत्र का स्वागत करते हुए आज मांग की है कि देश-भर के सभी मंदिरों को इस विभीषिका से मुक्त कराया जाए। विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महा-मंत्री श्री मिलिंद परांडे ने आज कहा कि मंदिरों का संचालन करना अथवा उनके धन या प्रबंध में हस्तक्षेप करना किसी सरकार का कार्य नहीं है। साथ ही छल-कपट लोभ-लालच, प्रलोभन या बलपूर्वक बलात् धर्मांतरण भी एक अमानवीय दुष्कृत्य है। यह एक प्रकार की हिंसा है जिसमें समाज को अपनी जड़ों से तोडा जाता है। अब समय आ गया है कि सभी राज्य सरकारें तथा भारत के सभी राजनैतिक दल मिल कर शीघ्रातिशीघ्र मठ-मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर हिन्दू समाज के विरुद्ध दशकों से चले आ रहे इस अन्याय पर पूर्ण विराम लगाएं तथा अवैद्य धर्मांतरण के विरुद्ध देशव्यापी कठोर कानून बनाएं। तमिलनाडू के अतिरिक्त केरल, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना जैसे अनेक राज्यों में भी हिन्दू समाज में इसके कारण गहरा रोष व्याप्त है। राज्य सरकारों द्वारा मंदिरों की संपत्ति के दुरूपयोग, अश्रद्धावान लोगों, भृष्ट नौकरशाहों तथा राजनेताओं द्वारा मंदिरों के प्रबंधन में घुसपैठ, अहिंदु कार्यों के लिए भगवान के चढ़ावे का दुरुपयोग किसी से छुपा नहीं है। इसके कारण मंदिरों की पवित्रता तथा वहाँ के आध्यात्मिक वातावरण को दूषित करने के षडयन्त्र जग-जाहिर हैं। श्री मिलिंद परांडे ने यह भी कहा कि मंदिरों के अधिग्रहण व कुप्रबंधन के चलते हिन्दू समाज को संविधान प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता व पूजा के अधिकार से दशकों से बँचित रखा गया। अब मंदिरों को मुक्ति तथा धर्मांतरण के विरुद्ध सभी राज्यों में कठोर कानून लाना ही होगा। Press Statement: VHP welcomes Sankapl to Free temples & ban religious conversions: VHP New Delhi. April 1, 2021. The Vishwa Hindu Parishad, welcoming the Bharatiya Janata Party's Tamil Nadu Election manifesto to free temples from government control and freedom from illegal religious conversion, today demanded that all temples across the country be freed from this disaster. The Central Secretary General of the Vishwa Hindu Parishad, Shri. Milind Parande, today said that it is not the function of any government to control temples or interfere in the affairs of its wealth or management. So is religious conversion through fraud, allurements, temptation or forced conversion is also a inhuman misdeed. It is a type of violence in which society is broken from its roots. The time has come now for all the state governments and all the political parties of India should together bring an end to the decades long injustice against Hindus by getting mitts and temples out of government control at the earliest, and also bring in strict laws put a complete stop illegal religious conversion. Apart from Tamil Nadu, there is deep anger in Hindu society in many states like Kerala, Andhra Pradesh and Telangana. The misuse of temple property by state governments, mismanagement of temples by atheists, corrupt bureaucrats and politicians, misuse of the offerings to temples for non-Hindu purposes is not hidden from anyone. Due to these, its common knowledge that these are all conspiracies aimed at destroying the sanctity of temples and the spiritual environment there. Shri. Milind Parande also said that Hindus have been denied for decades, their constitutional rights to freedom of religion and worship, due to the control and mismanagement of temples. The time has now come to liberate temples and enact stringent laws against illegal religious conversion in all the states.
Issued By
जारी कर्ता: विनोद बंसल राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व हिंदू परिषद @VHPDigital @vinod_bansal