ज्ञानवापी मंदिर मुक्ति की पहली बाधा पार; निर्णय संतोष जनक : श्री आलोक कुमार
प्रेस वक्तव्य:
नई दिल्ली, 12 सितंबर। वाराणसी में ज्ञानवापी मंदिर की मुक्ति के लिए पहली बाधा पार हो गई है। यह बात विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आलोक कुमार ने एक बयान जारी कर कही। उन्होंने ज्ञानवापी केस को सुनवाई लायक मानने के वाराणसी जिला अदालत के निर्णय पर संतोष जताया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें पहले भी विश्वास था कि वाराणसी का केस प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट से बाधित नहीं होता। केवल मामले को लंबा खींचने के लिए प्रतिवादियों ने एप्लीकेशन लगाई थी। अब एप्लीकेशन निरस्त होने के बाद मुकदमा गुण-दोष के आधार पर सुना जाएगा।
श्री आलोक कुमार ने कहा कि उन्हें पूरी आशा थी कि इस मामले में हिंदू पक्ष जीतेगा। उन्होंने अपील की कि कोर्ट के इस निर्णय को हार-जीत का मुद्दा न मानते हुए स्वीकार करना चाहिए, क्योंकि यह एक धार्मिक और आध्यात्मिक मामला है।
जारीकर्ता
विनोद बंसल
राष्ट्रीय प्रवक्ता
विश्व हिंदू परिषद